मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था की प्रासंगिकता पर उठाए सवाल, कहा- भेदभाव पैदा करने वाली हर चीज हो खत्म
|सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भेदभाव पैदा करने वाली हर चीज पूरी तरह खत्म कर दी जानी चाहिए। डा. मदन कुलकर्णी और डा रेणुका बोकारे की किताब वज्रसूची टंक के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है।