मोनाली ठाकुर के साथ कॉन्सर्ट में बदसलूकी:ऑडियंस में बैठे शख्स पर लगाए प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने के आरोप, सिंगर ने शो रोककर सरेआम फटकार लगाई

सिंगर मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी हुई। सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, इसी बीच भीड़ में खड़े एक शख्स ने उनके प्राइवेट बॉडी पार्ट पर कमेंट कर दिया। सिंगर ने कमेंट सुनते ही बीच में कॉन्सर्ट रोक दिया और कमेंट करने वाले शख्स की जमकर क्लास लगाई। सिंगर ने कहा कि लोग अक्सर भीड़ में छिपकर सेक्सुअल हैरेसमेंट कर बच निकलते हैं। भोपाल की यूनिवर्सिटी में शो करने पहुंची थीं मोनाली मोनाली शनिवार 29 जून को भोपाल (मध्य प्रदेश) की सेज यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने पहुंची थीं। कॉन्सर्ट में कॉलेज के बच्चों की भीड़ थी। शो चल ही रहा था कि अचानक मोनाली ने गाना बंद कर दिया। उन्होंने अपनी टीम को भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा और भड़क गईं। मोनाली ने शख्स से कहा- आपको इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए इसके बाद मोनाली ने माइक पर ही सरेआम उस शख्स की क्लास लगाते हुए बताया कि भीड़ में खड़े एक शख्स ने उनके प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया है। सिंगर ने कहा, ‘कुछ लोग छिपकर लोगों पर कमेंट करते हैं। ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है और ये ठीक नहीं है। मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं, जिससे वो इसे याद रख सके।’ मोनाली ने आगे कहा, ‘अगर कोई इस तरह पब्लिक डोमेन में चिल्लाए तो ये ठीक नहीं है। आपको इस तरह का नहीं होना चाहिए, आप काफी यंग हैं। आपको इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए। ये मेरे लिए ही नहीं, बल्कि किसी के लिए भी सुनना अच्छा नहीं होगा। मैं बस यही कहना चाहती हूं। मुझे इस पर आवाज उठानी थी, क्योंकि लोग छिपकर निकल जाते हैं। मौका मिला तो मैंने कहा। बाकियों का पता चलता तो बाकियों को भी बोलती कि ये वाकई गलत है।’ मोनाली ठाकुर की टीम ने भी लड़के को समझाया। मामला शांत होने के बाद मोनाली ने समय न गंवाते हुए दोबारा गाना शुरू कर दिया था। लड़के ने दी सफाई, कहा- डांस मूव्स की तारीफ की थी विवाद बढ़ने के बाद जिस लड़के पर मोनाली ने आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगाया था, उनसे अपनी सफाई पेश की है। लड़के का कहना है कि उसने मोनाली के बॉडी पार्ट्स नहीं बल्कि उनके डांस मूव्स की तारीफ की थी। लड़के का आरोप है कि मोनाली ने स्टेज पर लड़के का नाम खराब कर उसे शर्मिंदा किया है। नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर 38 साल की सिंगर मोनाली ठाकुर ‘सवार लूं’, ‘ये मोह मोह के धागे’, ‘तूने मारी एंट्रियां’ और ‘जरा जरा टच मी’ जैसे बेहतरीन गानों के लिए जानी जाती हैं। दम लगा के हईशा फिल्म के गाने ‘ये मोह मोह के धागे’ के लिए सिंगर को 2015 में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। सिंगर, राइजिंग स्टार, सा रे गा मा पा और सुपर सिंगर जैसे शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *