मोदी सरकार ने एक साथ 33 ‘नाकारा’ अधिकारियों को समय से पहले दिया रिटायरमेंट
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब इस बात के साफ संदेश दे दिए हैं कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी सख्ती के तहत इसी सख्ती के तहत सरकार ने पहली बार 33 टैक्स ऑफिसरों को समय से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए कह दिया है जिनमें 7 ग्रुप A ऑफिसर भी शामिल हैं।
गुरुवार को जारी बयान में वित्त मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो सालों में अन्य विभागीय/अनुशासनिक कार्रवाइयों के तहत 6 ग्रुप A अधिकारियों समेत कुल 72 अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।
बयान में कहा गया है, ‘यह आम धारणा बन गई है कि गलत करने वाले टैक्स ऑफिसरों के खिलाफ उनके निकम्मेपन और टैक्स आकलन के दौरान लोगों को प्रताड़ित करने के लिए कार्रवाई नहीं की जाती। लेकिन, मौजूदा सरकार ने इस धारणा को बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं।’
मोदी सरकार में यह पहली बार हुआ है जब रेवेन्यू सर्विस के एक साथ 33 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमें 7 ग्रुप A अधिकारी शामिल हैं। इन्हें निकम्मेपन के आरोप में सीसीएस (पेंशन) नियम के नियम 56(j) के तहत पहले ही रिटायरमेंट दे दिया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business