मोदी-टरीजा को कहा गया था- खिड़की मत छूना, नहीं तो ‘डक्युला’ हमला कर देगी

लंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टरीजा मे के बीच डाउनिंग स्ट्रीट स्थित पीएम ऑफिस पर मुलाकात के दौरान एक हंगामेदार वाकया बच गया। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात वाली जगह पर स्थित एक खिड़की पर एक डक अपने अंडों पर बैठी हुई थी, जिनके फूटने और उसमें से बच्चों के निकलने का समय आ गया था।

अगर गलती से भी वह खिड़की किसी से छू जाती तो विचित्र स्थिति पैदा हो जाती। बुधवार को नाश्ते पर मोदी-मे की मुलाकात से पूर्व अधिकारियों ने इस बारे में टरीजा मे को जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अजन्मे बच्चों को बचाने के लिए डक ‘डक्युला’ बन जाती है। मे के स्टाफ प्रमुख गैविन बारवेल ने बताया कि भूरे रंग की यह चिड़िया अपने अजन्मे बच्चों को लेकर अत्यधिक सुरक्षात्मक होती है और अगर कोई उसके घोंसले की तरफ जाने की कोशिश करता है तो वह गंभीर हमला कर देती है।

ब्रिटिश पीएम ने मोदी समेत तमाम देशों के नेताओं से वहां मुलाकात की और बताया जाता है कि हर राष्ट्राध्यक्ष को उक्त चिड़िया से दूरी बनाए रहने की नसीहत दी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें