मोदी की सुरक्षा में सबसे आगे रहता है डॉग स्क्वॉड का ‘रेक्स’
|इनकी उम्र सात साल है, लेकिन इन्हें अपने काम को अंजाम देना बखूबी आता है। शायद यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी के की सुरक्षा का एक बड़ा काम बिना इनकी मौजूदगी के पूरा नहीं होता। छवि ऐसी है कि बिना इसके क्लीयरेंस के पीएम मोदी राजधानी दिल्ली में किसी इवेंट में शिरकत करने नहीं पहुंचते।
रेक्स से मिलिए, आईटीबीपी की के9 यूनिट के खास सदस्य ब्लैक लैब्राडॉर फैमिली से आते हैं। सूंघने और खतरनाक चीजों को पहचानने की अपनी अद्भुत क्षमता की वजह से रेक्स ने पीएम की सिक्यॉरिटी विंग में अपनी जगह पक्की कर ली है। यहां तक कि रेक्स ने ही इंडो-अफ्रीकन समिट सिक्यॉरिटी में 20 कॉमन डॉग्स की क्रैक टीम को भी रेक्स ने ही लीड किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस टीम ने कई खास मौकों पर काफी मदद की। मोदी-ओबामा की मुलाकात से लेकर गणतंत्र दिवस, अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, और स्वतंत्रता दिवस पर इस खास स्क्वॉड ने ही सुरक्षा घेरे का बारीकी से मुआयना किया। उसके बाद ही सिक्यॉरिटी टीम ने वहां इवेंट की इजाजत दी। उन्होंने बताया कि रेक्स इनमें सबसे बेहतर है, यही वजह है कि उसे इंडो-अफ्रीकन समिट के दौरान डॉग स्क्वॉड लीडर बनाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ड्रिल के दौरान, पीएम की कुर्सी के पास 5 ग्राम आरडीएक्स रख दिया गया था। इसकी मात्रा इतनी कम थी कि उसे डिटेक्ट कर पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन रेक्स वहां सिर्फ दो मिनट में ही पहुंच गया। इसके बाद से रेक्स पर पीएम की सिक्यॉरिटी टीम का यकीन काफी बढ़ गया है। रेक्स ने आईजीआई स्टेडियम और प्रगति मैदान में हुए इवेंट में भी खासी अहम भूमिका अदा की।
अब गृह मंत्रालय ने रेक्स के योगदान के लिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया है।
अंग्रेजी में पढ़ें: Meet top dog Rex in the PM’s sniffer squad
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।