मैनचेस्टर ब्लास्ट: पुलिस के हाथ से निकले संदिग्ध आतंकी, ब्रिटेन पर बड़ा खतरा

लंदन
मैनचेस्टर ब्लास्ट की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जिस आतंकवादी संगठन ने इन धमाकों को अंजाम दिया था, उसके सदस्य उनके हाथ से निकल चुके हैं। एजेंसियों का मानना है कि न केवल ये लोग फरार हो चुके हैं, बल्कि इनके पास बम बनाने का सामान भी तैयार है। ब्रिटेन के ऐसे छोटे शहर जहां हथियारबंद पुलिसकर्मियों की संख्या कम है, उन शहरों को ज्यादा खतरा है।

मैनचेस्टर ब्लास्ट: मौज-मस्ती करने वाले इंसान से एकाएक कट्टरपंथी में बदला हमलावर सलमान अबेदी

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हालांकि उस आतंकवादी सेल का पता लगा लिया है, जिसने सलमान अबेदी की मदद की। पुलिस द्वारा की गई छापामारी में अबतक 9 संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है। ब्लास्ट से जुड़े कई सबूत भी खोजे जा चुके हैं। पुलिस को शक है कि सलमान के कुछ सहयोगी ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन के सभी हिस्सों में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। खतरे के लेवल को बढ़ाकर क्रिटिकल कर दिया गया है, यह किसी भी तरह के खतरे की सबसे ऊपरी स्तर होता है। अगर बड़े शहरों के अलावा कहीं कार्रवाई करनी पड़े, तो सुरक्षा एजेंसियां इसके लिए जरूरी तैयारियां कर रहीहैं।

खबर: मैनचेस्टर ब्लास्ट की खुफिया तस्वीरों को अमेरिका ने लीक किया, ब्रिटेन नाराज

‘द इंडिपेंडेंट’ ने 2 दिन पहले ही यह खबर दी थी कि मैनचेस्टर ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर के पास बहुत बड़ी मात्रा में बम बनाने वाला विस्फोटक मौजूद था। उसके आतंकी ग्रुप के बाकी सदस्य फरार हैं। पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी करने और सघन तलाशी के बाद भी विस्फोटकों के इस जखीरे का पूरा हिस्सा बरामद नहीं हो सका है।

सलमान अबेदी इसी साल मार्च में लीबिया गया था। उसके पिता रमदान अबेदी लीबियन इस्लामिस्ट फाइटिंग ग्रुप (LIFG) के पूर्व सदस्य हैं। न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया था। इस संगठन के अल-कायदा के साथ लिंक थे। रमदान अबेदी और उनके 20 वर्षीय बेटे हाशिम को लीबिया में गिरफ्तार कर लिया गया है। सलमान का एक और भाई, इस्माइल ब्रिटिश पुलिस की हिरासत में है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें