मैदान में आईसीसी की कड़ाई मजाक: वॉर्नर

मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मैदान में खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आईसीसी द्वारा सख्ती बरतने सम्बंधी नए नियमों को एक तरह का मजाक करार दिया है। आईसीसी ने कहा है कि वह मैदान में खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर सचेत रहेगा और खासकर खिलाड़ियों के बीच होने वाली छींटाकशी और विकेट गिरने के बाद होने वाले जश्न के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार को ध्यान में रखा जाएगा।

वॉर्नर ने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आ रहा कि आईसीसी क्या करना चाहती है। मैं मैदान में ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहा लेकिन मेरी नजर में जो कुछ होने जा रहा है, वह एक लिहाज से मजाक है।’ वॉर्नर मानते हैं कि इस तरह की सख्ती से खेल के मनोरंजन पर असर पड़ेगा।

बकौल वॉर्नर, ‘इससे यही होगा कि खिलाड़ी विकेट गिरने के बाद अपनी तरह से जश्न नहीं मनाएंगे। यह इस खेल के मनोरंजनक कारणों के साथ खिलवाड़ है। मैंने अपना बचपन ग्लेन मैक्ग्रा को विकेट लेने के बाद बल्लेबाज की आंख में झांकते देखते हुए बिताया है। मेरे लिए आईसीसी की यह सख्ती रास नहीं आने वाली।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi