मैड्रिड ओपनः सानिया-हिंगिस की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में

मैड्रिड

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मैड्रिड ओपन के महिला युगल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, पुरुष युगल वर्ग में महेश भूपति को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पहले दौर में मिले बाइ के बाद सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने दूसरे दौर में मंगलवार को एक घंटे तक चले मुकाबले में स्लोवाकिया की जानेट हुसारोवा और रोमानिया की रालुका ओलारु की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी अब अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा से भिड़ेंगी।

जानेट और रालुका की गैरवरीय जोड़ी ने पूरे मैच में दो बार सानिया और मार्टिना की सर्विस तोड़ी, जबकि सानिया-हिंगिस बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी के तीन सर्विस तोड़ने में कामयाब रहीं। दूसरी ओर, भूपति और आस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार निक किरगियोस को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन तथा फ्रांस के जेरेमी चार्डी से 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times