मैच हुआ ड्रॉ, पर कुक ने फैसले को ठहराया सही
|इंग्लैंड के कप्तान ऐलेस्टर कुक ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर निराशा जतायी लेकिन पांचवें दिन लंच के बाद अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित करने के फैसले को सही ठहराया।
अपना 30वां शतक जड़ने वाले कुक ने कहा, ‘यह पांच दिन तक चला अच्छा मैच था। बांग्लादेश की तरह यहां अधिक उमस नहीं थी लेकिन यह कड़ा टेस्ट मैच था। सब कुछ सही रहा। हमारी तरफ से चार शतक लगे, स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी धीमे विकेट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अच्छा टेस्ट मैच था और हमने जैसा खेल दिखाया उस पर सभी को गर्व होना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘हमने सभी के सामने साबित कर दिया कि हम अच्छा खेल सकते हैं। मैंने इस दौरे के शुरु में कहा था कि हमारे पास कुछ अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। बेन स्टोक्स, मोईन अली, जो रूट सभी विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हमने 530 रन बनाए और अपना जज्बा दिखाया। हमने काफी अच्छा खेल दिखाया।’
कुक ने पारी समाप्त घोषित करने के समय का बचाव किया। उन्होंने लंच के 36 मिनट बाद पारी घोषित की थी। उन्होंने कहा, ‘इसका कारण हम भारत को कोई मौका नहीं देना चाहते थे। 260 से 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में मैच बचाने के लिये बल्लेबाजी करना भिन्न होता है। इस विकेट पर हमने बिना किसी नुकसान के 180 रन बनाये थे। यह बहुत खतरनाक पिच नहीं थी। कुछ गेंदों को खेलना मुश्किल था। कोई बेहद साहसी व्यक्ति ही उन्हें 240 का लक्ष्य देता लेकिन मेरा मानना है कि पारी समाप्त घोषित करने का समय सही था क्योंकि यह सीरीज का पहला मैच था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times