मैं कोई चोर नहीं, पुलिस की खुली जीप में नहीं बैठूंगी: शशिकला ने जेल अफसरों से कहा

चेन्नई. जयललिता की करीबी रहीं शशिकला अब बेंगलुरु सेंट्रल जेल में हैं। यहां शुक्रवार को उनका दूसरा दिन था। शशिकला ने अफसरों से कहा- ''मैं कोई चोर नहीं हूं। आम कैदियों की तरह खुली पुलिस जीप में नहीं बैठूंगी। मैं पैदल चल सकती हूं। दूरी चाहे जितनी भी हो।'' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेहिसाब प्रॉपर्टी रखने का दोषी माना है। पिछले हफ्ते तक तमिलनाडु की सीएम बनने का सपना देखने वाली शशिकला अब 4 साल जेल की चार दीवारों के बीच गुजारेंगी। शशिकला ने अफसरों से क्या कहा…   – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशिकला चाहती हैं कि उन्हें आम कैदियों की तरह पुलिस जीप में ना बैठाया जाए। जेल में उन्होंने पैदल घूमने की इच्छा जताई है।   – सूत्रों ने दावा किया है कि दूसरे दिन शशिकला को देखकर लगा कि वह बेहद गुस्से और तनाव में थी। पहले दिन मेडिटेशन भी किया था। हालांकि अब उनकी तबीयत एकदम ठीक है। – शशिकला ने जेल में ए-क्लास सेल मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया। कहा- वह सीएम नहीं हैं, इसलिए फैसिलिटीज नहीं मिलेंगी। वो दो अन्य महिला कैदियों के साथ जनरल सेल में…

bhaskar