‘मैं कही नहीं जा रहा…’ Vikrant Massey ने अपनी वापसी का दिया संकेत, कहा- लोगों ने गलत समझ लिया

विक्रांत मैसी इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। ऐसे समय पर अचानक उनके रिटायरमेंट लेने के फैसले ने फैंस को चौंका दिया। लोग इस बात को पचा ही नहीं पा रहे थे कि आखिर एक्टर ने ऐसा फैसला क्यों और क्या सोच कर लिया। हालांकि विक्रांत कई बार सफाई में ये कह चुके हैं कि ये फैसला परिवार के लिए है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood