‘मैंने वो पहले ही देख लिया था…’ पति Aditya Pancholi और Kangana के अफेयर पर ये क्या बोल गईं जरीना वहाब

आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की पत्नी जरीना वहाब (Zarina Wahab) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति के अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की है। कंगना रनौत के साथ आदित्य पंचोली के अफेयर के बारे में भी जरीना ने बताया है। आइए जानते हैं कि अफेयर के बारे में पता चलने के बाद उनका क्या रिएक्शन था।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood