‘मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं…’ Yuzvendra Chahal संग डेटिंग की अफवाहों के बीच ट्रोलर्स पर बोलीं RJ Mahvash
|युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) के डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच महवश ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे झूठे दावों ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य लड़की की तरह जीवन जीना चाहती हैं और ट्रोलर्स की बातों से परेशान हो चुकी हैं।