‘मेरे पास जीने की कोई तो वजह हो…’, पहलगाम हमले की पीड़िता ने पति के लिए मांगा शहीद का दर्जा
|पहलगाम आतंकी हमले में कई महिलाओं की मांग उजड़ गई। आशान्या द्विवेदी का नाम भी इन्हीं में से एक है। यूपी के कानपुर में रहने वाली आशान्या की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। वो अपने पति शुभम के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम पहुंची थीं। इस दौरान आतंकियों ने शुभम को अपना पहला शिकार बनाया। वहीं अब आशान्या पति को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहीं हैं।