मेडल के लिए दस फीसदी सुधार की दरकार: ओल्टमंस
|सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नमेंट के बाद भारतीय हॉकी टीम ने बेंगलुरु स्थित साई के ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को अपने फिटनेस लेवल को परखने के लिए जमकर ट्रेनिंग की। लगभग एक हफ्ते के ब्रेक के बाद टीम के कोच रोलैंट ओल्टमंस की देख रेख में कैप्टन सरदार सिंह सहित सभी प्लेयर्स ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
इस दौरान हाल में टीम के प्रदर्शन पर ओल्टमंस ने कहा, ‘जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें अच्छी तरह पता है कि मैं आसानी से संतुष्ट नहीं होता क्योंकि मेरे लिए संतुष्ट होना बहुत बड़ा शब्द है। लेकिन हां, यह सच है कि टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। कोच के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि हम जिस स्तर पर पहुंचे उसे बरकरार रखें।’
रियो ओलिंपिक में भारत के पहले मुकाबले में अब पूरे 100 दिन बचे हैं। ऐसे में ओल्टमंस की नजरें खेल के हर विभाग में 10 प्रतिशत सुधार करने पर टिकी हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऐसा कर पाए तो हम मेडल की दावेदारी के करीब पहुंच जाएंगे जो हमारा मुख्य मिशन है। हम चैंपियंस ट्रोफी, 6 देशों के टूर्नमेंट में कुछ मैच खेलेंगे जिससे ओलिंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला किया जाएगा। हम स्पेन, बेल्जियम और न्यूजीलैंड के साथ दोस्ताना मैच भी खेलेंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।