मुसलमान ने दी गोशाला बनाने के लिए 2 बीघा जमीन
| मुजफ्फरनगर
ऐसे वक्त में जब देशभर में गोरक्षकों का मामला सुर्खियों में है और गोरक्षा के नाम पर कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुसलमान व्यक्ति ने गोशाला बनाने के लिए अपनी 2 बीघा जमीन दान की है।
ऐसे वक्त में जब देशभर में गोरक्षकों का मामला सुर्खियों में है और गोरक्षा के नाम पर कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुसलमान व्यक्ति ने गोशाला बनाने के लिए अपनी 2 बीघा जमीन दान की है।
बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष हरश्याम दास गोयल ने कहा कि सरवथ अली (40) ने जिले के पुरकाजी में गोशाला बनाने हेतु 2 बीघा जमीन दान की है। इस कदम का स्वागत करते हुए गोयल ने कहा कि अली ने यह जमीन बालाजी धाम मंदिर को दान की है।
हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब गोरक्षक होने का दावा करते हुए कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया है। इन घटनाओं ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ताजा मामला राजस्थान के अलवर का है जहां 55 साल के किसान पहलू खान पर गाय की तस्करी का आरोप लगाते हुए उनकी पीट-पीट कर हत्या क दी गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News