मुम्बई दौड़ी मैराथन में, कई बॉलीवुड सितारे शामिल
|12वीं मुम्बई मैराथन रविवार की सुबह मुम्बई में हुई। पिछले 12 सालों से मुम्बई मैराथन का आयोजन किया जाता रहा है और इस दिन मुम्बई का उत्साह देखने को बनता है। इस साल करीब 45 हजार मुम्बईवासियों ने इसमें हिस्सा लिया।