‘मुझे फोन आया कि भारत को सजा मत दो…’, पूर्व मैच रेफरी ने Sourav Ganguly और ICC पर लगाया बड़ा आरोप
Chris Broad on Sourav Ganguly: पूर्व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि उन्हें भारत के खिलाफ ओवर-रेट मामलों में नरमी बरतने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि एक बार भारत के तीन-चार ओवर पीछे होने पर उन्हें ICC से फोन आया कि थोड़ी नरमी बर्तो, क्योंकि ये इंडिया है। ब्रॉड ने यह भी कहा कि सौरव गांगुली की कप्तानी में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिससे पता चलता है कि तब भी राजनीति थी।
