‘मुझे किसी ने अगर उकसाया तो मैं उसे….’, Digvesh Rathi संग लड़ाई पर Nitish Rana का अल्टीमेटम

Nitish Rana दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई। दिग्वेश द्वारा उकसाने पर नितीश ने छक्कों से जवाब दिया। इस घटना के बाद राठी पर मैच फीस का 80% और राणा पर 50% का जुर्माना लगा। नितीश ने कहा कि वे लड़ाई शुरू नहीं करते लेकिन गलत होने पर पीछे नहीं हटेंगे।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat