मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं

मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने हैदराबाद में चल रहा पेजेंट छोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में मिस वर्ल्ड के ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाए। मैगी ने कहा कि उन पर मिस वर्ल्ड के फाइनेंसर्स से मेलजोल बढ़ाने का दबाव बनाया गया। मैगी ने कहा कि पेजेंट में वेश्या जैसा महसूस कराया गया। हालांकि मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मैगी के आरोपों को खारिज कर दिया है। मिस वर्ल्ड 2025 हैदराबाद में जारी है, फिनाले 31 मई को होगा। 24 साल की मिला मैगी 7 मई को हैदराबाद पहुंची थीं। 16 मई को ही मिला मैगी ने पेजेंट बीच में ही छोड़ दिया और यूके लौट गईं। मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में पहली बार है, जब इंग्लैंड को रिप्रेजेंट कर रहीं कंटेस्टेंट को अचानक बदला गया। मिला को मिस इंग्लैंड रनर-अप रिप्लेस किया है। मैगी का आरोप- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मिला मैगी ने कहा, “पेजेंट में बड़ी उम्र के आदमियों के साथ समय बिताने और मेलजोल बढ़ाने को कहा गया, क्योंकि वो लोग शो में फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स पर दिन भर मेकअप करके रहने और हैवी बॉल गाउन पहनने का दबाव बनाया जा रहा था, यहां तक कि ब्रेकफास्ट करते हुए भी। हर टेबल पर 6 गेस्ट और 2 लड़कियों को बैठाया जाता है। लड़कियों से कहा जाता है कि वो गेस्ट को खुश रखें। ये सब देखकर मुझे बहुत गलत लगता है, मैं यहां हंसने-खिलखिलाने और किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं। मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया जाता है। हम यहां सामजिक मुद्दों पर बात करने आए थे, लेकिन वहां लोग इस बारे में सुनने तक को तैयार नहीं हैं। असहज महसूस करवाने वाली बातें होती हैं। पेजेंट में हिस्सा ले रहीं 109 लड़कियों को ये कहते हुए डांटा गया कि वो बोरिंग हैं। सभी के साथ परफॉर्मिंग मंकी की तरह बर्ताव किया जा रहा है। जो मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।” मिस वर्ल्ड CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर छोड़ा शो मिस वर्ल्ड की CEO और चेयरमैन जूलिया मोर्ले ने 24 मई को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें बताया है कि मिस इंग्लैंड ने मां की तबीयत बिगड़ने पर अचानक मिस वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया है। ऑर्गनाइजेशन ने उनकी स्थिति समझते हुए उनके लौटने का बंदोबस्त करवाया है। स्टेटमेंट में मिला के आरोपों पर भी सफाई दी गई है। इसमें लिखा है, दुर्भाग्य से हमारे सामने आया है कि कुछ UK मीडिया आउटलेट ने झूठी और अपमानजनक खबरें पब्लिश की हैं। ये दावे पूरी तरह गलत हैं। मिला मैगी को रिप्लेस करेंगी मिस इंग्लैंड रनर-अप मिला मैगी के जाने पर मिस इंग्लैंड की रनर-अप रहीं चार्लेट ग्रांट ने उन्हें रिप्लेस किया है। जाहिर है कि फिनाले से चंद दिनों पहले हुए इस बदलाव का इंग्लैंड की दावेदारी पर बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि सब-टाइटल के लिए कॉम्पिटिशन पहले से जारी है। नंदिनी गुप्ता भारत की प्रतियोगी इस साल कोटा की रहने वालीं 21 साल की नंदिनी गुप्ता भारत को मिस वर्ल्ड में रिप्रेजेंट कर रही हैं। वो टॉप-4 फाइनलिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। मिस वर्ल्ड 2024 के बाद अब इस साल भी फिनाले भारत के हैदराबाद में होगा। पिछले साल ये फिनाले मुंबई के NMACC में हुआ था।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *