‘मार्क जुकरबर्ग ने झूठ बोला’, संसदीय समिति META को भेजेगी मानहानि का नोटिस; पढ़ें पूरा मामला

मेटा को भारत की संसदीय समिति मानहानि का समन भेजेगी। भाजपा सांसद और कम्युनिकेशन-इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कहा कि META को गलत जानकारी फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। दरअसल एक पॉडकास्ट के दौरान मेटा के सीईओ ने कहा था कि साल 2024 में भारत सहित दुनिया के सभी देशों में सरकार पलट गई थी।

Jagran Hindi News – news:national