मायावती का PM मोदी पर हमला, अगड़ों के लिए भी मांगा रिजर्वेशन
|यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर 27 नवंबर को अपने भाषण में अगड़ी जातियों को आरक्षण देने की घोषणा करते, तो यह भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होती। मायावती ने सोमवार को राज्यसभा में अगड़ी जाति के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की। मायावती ने दलितों और जनजातीय समुदाय के लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में पदोन्नति में आरक्षण देने की मांग भी की।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान पर हुई चर्चा के अंत में काफी बातें कहीं। बेहतर रहा होता अगर उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए प्रमोशन में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण, सवर्णो में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण जैसी समाज के कमजोर तबकों को लाभ पहुंचाने वाली अच्छी योजनाओं का ऐलान किया होता।’
मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भगवान बुद्ध ने मानवता और शांति का संदेश दिया। ऐसा संदेश, जिसकी हमें आज सबसे ज्यादा जरूरत है। प्रधानमंत्री जब विदेश दौरों पर होते हैं तो बुद्ध की बातें करते हैं, लेकिन देश में उनके साथियों के काम भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के विपरीत है।’
यहां बता दे कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले 2 दिनों को आंबेडकर को समर्पित किया गया था। इस साल उनकी 125वीं जयंती मनाई जा रही है। इन दो दिनों में संसद में संविधान पर चर्चा लिए रखे गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।