माधुरी दीक्षित ने शेयर की गुजरे जमाने की Priceless फोटो, दोनों बच्चों पर प्यार लुटाती आईं नजर
|माधुरी दीक्षित के फैंस देश से लकेर विदेश तक हैं। ऐसे में माधुरी भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं अपने फैंस के खास ट्रीट देने का। माधुरी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिन्हें देख उनके फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं।