माता-पिता से किस भाषा में बात करती हैं कल्कि कोचलिन? बताया- क्यों पसंद है एक्टिंग
|अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का मानना है कि बहुसांस्कृतिक परिवेश में पली-बढ़ी होने के कारण उन्हें अपने व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि फ्रेंच तमिल और विविध धार्मिक मान्यताओं वाले माहौल में रहने से उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में ढलने और सहानुभूति विकसित करने में मदद मिली जिसका प्रभाव उनके अभिनय में दिखता है।