मां के रोल के लिए हेमा को मिले 2 करोड़, ये एक्ट्रेस भी चार्ज कर रहीं हैं इतनी फीस

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मों में भले ही एक्टर्स बतौर फीस मोटी कमाई करते हों, लेकिन एक्ट्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमामालिनी को साउथ एक्टर नंदमूरी बालकृष्णा की 100वीं फिल्म 'गौतमीपुत्र सातकर्णी' में मां के रोल के लिए करीब 2 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं। इस फिल्म में हेमा मालिनी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। वैसे, हेमा मालिनी की तरह ही साउथ की और भी कई सीनियर एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें मां के रोल के लिए मोटी फीस मिलती है। नजर डालते हैं साउथ की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर…   हेमा मालिनी हेमा मालिनी ने 1961 में आई तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से डेब्यू किया था। इसमें उनका रोल डांसर का था। बाद में उन्होंने 1965 में एक तेलुगु फिल्म 'पांडव वनवासम्' में काम किया। इसके बाद हेमा ने 1971 में एक और तेलुगु फिल्म 'श्रीकृष्ण विजयम' में रंभा का रोल किया था। अब वह तेलुगु फिल्म 'गौतमीपुत्र सातकर्णी' में मां के रोल में नजर आएंगी। बॉलीवुड में हेमा की पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर' थी, जो 1968 में रिलीज हुई थी।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, मां…

bhaskar