महिला हॉकी टीम के कोच भूले कि टीम में होते हैं 11 खिलाड़ी

रामेंद्र सिंह, भोपाल
भारतीय महिला हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच शोर्ड मारिने अपने पहले मैच में ही बड़ी गलती कर गए। खेल के लिहाज से यह बहुत ही बेसिक है, जहां मारिने चूक कर गए। भारतीय टीम बेलारूस के खिलाफ यहां पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। गुरुवार को मारिने का बतौर पहला ही मैच था, जिसमें उन्होंने 11 की बजाए 10 खिलाड़ियों को खेलने के लिए भेजा। टीम इंडिया मैच के पहले क्वॉर्टर में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलती रही।

पूरे क्वॉर्टर के दौरान नीदरलैंड के पूर्व कोच मारिने को यह अहसास ही नहीं हो पाया कि उनकी टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है। बाद में हॉकी इंडिया के लोकल कोच ने इस बात पर ध्यान दिलाया कि भारतीय टीम एक कम खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरी है।

भारत के लिए यह सीरीज इस लिहाज से भी अहम है कि कनाडा में होने वाली वर्ल्ड हॉकी लीग में हिस्सा लेना है। यह लीग 1 अप्रैल 2017 से शुरू होगी। हॉकी लीग टूर्नमेंट हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट हैं, जो अगले साल लंदन में आयोजित होगा।

इस अजीबो गरीब गलती पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश हॉकी अकैडमी के कोच डॉ. हबीब हसन ने कहा, ‘यह बहुत ही अजीब था कि इतने महत्वपूर्ण मैच में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर थे।’ हॉकी इंडिया के अधिकारियों मे हसन ही पहले व्यक्ति थे, जिसने नीदरलैंड के इस कोच का ध्यान इस ओर खींचा।

हॉकी के एक सीनियर कोच ने अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘इससे गलत मैसिज गया है। एक इंटरनैशनल स्तर पर कोच रहते हुए ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जाती। यह कोच की ड्यूटी है कि वह टीम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात पर अपना ध्यान रखे।’ उन्होंने कहा कि शुक्र है हम पूरा मैच 10 खिलाड़ियों से नहीं खेले। जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने शोर्ज मारिने से इस प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया तो मारिने कहा, ‘मैं इस पर तक बात नहीं कर सकता, जब तक हॉकी इंडिया मुझे इसकी इजाजत न दे।’ इस सीरीद का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

हालांकि इस मैच में भारत की टीम ने बेलारूस पर अपना दबदबा दिखाते हुए विपक्षी टीम को 5-1 से हरा दिया। नवजोत कौर ने (11वें और 15वें मिनट), पूनम बार्ला (29वें), दीप ग्रेस एक्का (57वें) और गुरजीत कौर (60वें मिनट) में गोल किए। जबकि बेलारूस की स्वेतलाना बहुशेविच ने 37वें मिनट में अपनी टीम की ओर से एकमात्र गोल किया। महिला एशियन चैंपियन ट्रोफी जीतने के बाद भारत का यह पहला मैच था, जिसमें टीम अपना दबदबा बनाए रखा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update