महाशिवरात्रि कांवड़ मेला आज से
|एनबीटी न्यूज, बापगत : पौराणिक सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर पर फाल्गुन में लगने वाला 3 दिवसीय महाशिवरात्रि कांवड़ मेला आज से शुरू हो रहा है। परंपरागत ध्वजारोहण व मुख्य जलाभिषेक शुक्रवार रात 9:38 बजे होगा। डीआइजी केएस इमैन्युएल ने मंदिर पहुंचकर सुविधा और सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बागपत-मेरठ जिला सीमा पर हिंडन के तट पर स्थित इस प्राचीन मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम द्वारा किए जाने की मान्यता है। मेला क्षेत्र को 3 जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। मंदिर के चारों ओर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। मेला क्षेत्र में पेयजल, प्रकाश व सफाई व्यवस्था राउंड दी क्लॉक बनी रहेगी। लगभग 100 रोडवेज बसें लगाई गई हैं। प्रशासनिक कैंप में एक अस्थायी अस्पताल व 3 मोबाइल एंबुलेंस तैनात रहेंगी। मंदिर परिसर व आसपास 5 वॉच टावर व 20 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News