महाकुंभ जाना होगा आसान…प्रयागराज के लिए किराया हुआ स्थिर, इंडिगो और आकासा ने घटाए दाम

इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है। यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराये में बढ़ोतरी को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी। इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है।

Jagran Hindi News – news:national