महबूबा ने अमित शाह से की मुलाकात
| नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की । इस माह की शुरुआत में प्रदेश की कमान संभालने के बाद शाह के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी के मुख्य कर्त्ता-धर्ता और पार्टी महासचिव राम माधव भी मौजूद थे।
बुधवार को महबूबा ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।
राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय राजधानी का उनका यह पहला दौरा था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।