महज 60 रुपए में हवाई जहाज का एक्सपीरियंस, जमीन बेचकर खरीदा प्लेन
|नई दिल्ली। क्या आप कभी हवाई जहाज में बैठे हैं ? अगर नहीं तो आपको बेहद सस्ते दाम में प्लेन में बैठने का मौका मिल सकता है। यह दाम बेहद कम है… बेहद कम मतलब मात्र 60 रुपए। अगर आप हवाई जहाज में बैठने के लिए 60 रुपए भी खर्च नहीं कर सकते… तो आपको फ्री में भी हवाई जहाज में बैठने का मौका मिलेगा। एयरफोर्स से रिटायर्ड इंजीनियर बहादुर चंद गुप्ता महज 60 रुपए में आपका यह सपना पूरा कर सकते हैं। बता दें कि यह हवाई जहाज कहीं जाता नहीं लेकिन आस-पास के उन गरीब बच्चों का हवाई जहाज में बैठने का सपना जरूर पूरा कर देता है जिन्होंने आजतक ऐरोप्लेन को सिर्फ आसमान में उड़ते देखा है। जब हरियाणा के एक छोटे-से गाँव कासना के रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स इंजीनियर बहादुर चन्द गुप्ता ने अपने करियर की शुरआत की थी तो गांव के लोगों ने उत्सुकता से पूछा था कि, ऐरोप्लेन में बैठकर कैसा लगता है ? उन लोगों ने कभी हवाई जहाज नहीं देखा था और वे गुप्ता की आँखों से हवाई जगत की एक झलक पाना चाहते थे। बहादुर ने गरीब लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए रिटायरमेंट के बाद अपनी जमीन बेचकर एक पुराना प्लेन खरीदा…