मनोज वाजपई की गे प्रोफेसर पर बन्ने वाली फ़िल्म की शूटिंग शुरू
|मनोज वाजपई की गे प्रोफेसर पर बन्ने वाली फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हुई है उत्तर प्रदेश के शहर बरैली में। फ़िल्म में मनोज वाजपई समलैंगिक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं और फ़िल्म के निर्देशक हैं हंसल मेहता।