मनमा इमोशन जागे.. की शूटिंग के दौरान \’दिलवाले\’ वरुण ने खींची कार

मुंबई: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'दिलवाले' के सॉन्ग मनमा इमोशन जागे.. के मेकिंग सीन्स रिलीज हो गए हैं। 3.40 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में वरुण-कृति डायरेक्टर रोहित शेट्टी एंड टीम के साथ मस्ती करती दिख रही है। वीडियो के एक सीन में वरुण कार खींचते नजर आ रहे हैं।   मनमा इमोशन जागे.. को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है। गाने की मेंकिग में वरुण डायरेक्टर रोहित शेट्टी की स्टाइल में कार और ट्रकों से कूदते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रू के लिए इस गाने की शूटिंग किसी पार्टी से कम नहीं थी। बता दें, 'दिलवाले' 18 दिंसबर को रिलीज हो रही है।   मनमा इमोशन जागे.. की मेकिंग सीन्स की झलक देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar