मथुरा: युवती के एक ट्वीट से ऐक्शन में यूपी पुलिस, दो दिन से लापता पिता का चला पता
|सोशल मीडिया इन दिनों मुसीबत में पड़े लोगों की मदद का एक अनूठा जरिया बन गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक युवती के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने तेजी से ऐक्शन लेते हुए सहायता पहुंचाई। नतीजतन युवती के पिता का आसानी से पता चल गया। युवती ने पुलिस की तारीफ करने के साथ ही डिजिटल इंडिया का भी जिक्र किया।
मुंबई में रहने वाली तमन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए मथुरा पुलिस से गुहार लगाई, ‘मेरे पिता ने अभी मुझे फोन किया है। उन्होंने बताया है कि वह मथुरा के गोवर्धन में हैं। क्या आप उनकी तत्काल मदद कर सकते हैं?’ तमन्ना ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस, मुंबई पुलिस के साथ ही यूपी सीएम ऑफिस को भी टैग करते हुए मदद मांगी।
तमन्ना के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस फौरन हरकत में आ गई। यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आईजी रेंज आगरा और एडीजी जोन आगरा को टैग करते हुए मथुरा पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मथुरा पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘इस संबंध में थाना गोवर्धन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन को फोटो के आधार पर राधेश्याम गुप्ता को तत्काल खोजने हेतु निर्देशित किया गया।’
ऐसे मांगी थी मदद
दरअसल तमन्ना ने अपने पिता की एक फोटो ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी। तमन्ना ने हैशटैग फाइंड माइ फादर चलाते हुए ट्वीट में बताया कि उनके पिता लापता हैं। कृपया उन्हें ढूंढने में आप मेरी मदद करें। इसमें तमन्ना ने अपने पिता राधेश्याम गुप्ता को जीरॉक्स वाले अंकल के नाम से मशहूर बताते हुए ट्विटर यूजर से सहायता मांगी। वह शुक्रवार (एक जून) से लापता थे। 66 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता को आखिरी बार मुंबई के नालासोपारा इलाके में देखा गया था। तमन्ना ने ट्वीट में अपना फोन नंबर देते हुए कोई भी जानकारी मिलने पर संपर्क करने को कहा।
तमन्ना ने पिता के मिलने के बाद सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘दोस्तों मेरे पिता का पता चल गया है। वह आज सुबह मथुरा में मिल गए हैं। वह पूरी तरीके से ठीक हैं। आप सभी का मदद पहुंचाने के लिए शुक्रिया।’
तमन्ना ने इसका श्रेय डिजिटल इंडिया को देते हुए अपने ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया। उन्होंने आगे कहा, ‘मथुरा पुलिस, यूपी पुलिस और गोवर्धन पुलिस को सलाम जिन्होंने एक ट्वीट पर बिजली की तरह फुर्ती दिखाते हुए अपना दायित्व बखूबी निभाया। यह आश्चर्यजनक है। यही डिजिटल इंडिया की ताकत है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर