मतदान से रोकने को बोको हराम के आतंकियों ने रेता 41 का गला
|नाइजीरिया में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बर्बर आतंकी संगठन बोको हराम का कत्लेआम भी जारी है। चुनाव में खलल डलते हुए बोको हराम के आतंकियों ने 41 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी जिसमें एक लेजिसलेटर भी शामिल है।