मंडरा रहे हैं भौरें गली-गली, कली-कली
|बिपाशा बसु का कहना है कि वह आैर उनके वर्तमान समय में अंतरंग मित्र करण ग्रोवर अपने-अपने शरीर को बहुत प्यार करते हैं आैर इतना ही प्रेम उन्हें भोजन से भी है। अत: चुस्त-दुरुस्त रहने केलिए नियमित कसरत करते हैं। बिपाशा बसु आैर जॉन अब्राहम ने अपना करियर महेश भट्ट की फिल्मों से शुरू किया था। उनके बीच गहरी मित्रता अंतरंगता में बदली आैर लंबे समय तक उनका रिश्ता चला। जॉन अब्राहम तो फिल्मों में आने के पहले ही जिम में विशेषज्ञ की तरह काम करते थे। उन्हीं के सान्निध्य में बिपाशा ने कसरत करना प्रारंभ किया। गौरतलब है कि पांचवें दशक में बंगाल से आई सुचित्रा सेन, छठे दशक में आई शर्मिला टैगोर तथा सातवें दशक में आई राखी कभी जिम नहीं गई आैरशरीर की चुस्ती के प्रति उनका कोई रुझान नहीं था परंतु बिपाशा बंगाल की होती हुई उनसे अलग रही आैर कमोबेश मुंबइया कन्या ही रही। दरअसल विगत दो दशकों में समाज इतना बदला है कि अब कही से भी आई कन्याएं महानगरीय ही लगती है। अत्यंत छोटे शहर से आई कंगना रनोट भी महानगरीय हैं परंतु उसकी सनक उसे आज भी…