मंगाया था किंडल, भेज दिया ‘ट्यूमर’
|ब्रिटेन में किंडल इलेक्ट्रॉनिक बुक रीडर मंगाने वाले शख्स को कंपनी की तरफ से कैलिफॉर्निया के एक कैंसर मरीज के ट्यूमर का नमूना भेज दिया गया।
जेम्स पॉटन (37) ने जब फेडएक्स का डिब्बा खोला, तो उन्हें डिब्बे पर कैंसर मरीज के ट्यूमर के नमूने का जिक्र दिखा।
पॉटन को कैलिफॉर्निया के एक पते से पार्सल मिला जिसे लंदन के रॉयल फ्री अस्पताल में पहुंचाया जाना था।
बीबीसी के हवाले से उन्होंने कहा जब मैंने इसे खोला तो मैं दंग रह गया।
बाहर मेरा नाम लिखा था, लेकिन मैंने जो चीज मंगाई थी वह नहीं थी। मैंने सील डिब्बे को नहीं खोला, क्योंकि वह मेरा नहीं है।
पार्सल के ट्रैकिंग कोड के पहले पांच और अंतिम तीन अक्षर मेरे द्वारा मंगाए गए सामान के ही थे, लेकिन ये मेरा किंडल नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रयास कर रहा हूं कि फेडएक्स इसे ले जाए, क्योंकि इसमें संभवत: नमूना है और इसके जांच की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि मेरा किंडल कहां है लेकिन अगर यह रॉयल फ्री में होगा तो मुझे अदलाबदली करने में खुशी होगी।’
रॉयल फ्री अस्पताल ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी है कि उनके संस्थान को प्राप्त होना वाला एक पार्सल ब्रिस्टल में किसी पते पर दे दिया गया है।
अस्पताल ने कहा है हम लोग डिलिवरी कंपनी से इस बात के उत्तर की प्रतीक्षा करेंगे कि यह गलती कैसे हुई।
फेडएक्स ने कहा कि गलती के लिए उसे खेद है और प्रक्रिया में परिवर्तन पर वह भविष्य में विचार करेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times