भूषण स्टील से कर्ज वसूली कार्ययोजना समीक्षा

मुंबई

नकदी संकट से जूझ रही भूषण स्टील को रिण देने वाले 51 बैंकों के कंसोर्टियम ने कंपनी से ऋण वसूली की एक कार्ययोजना के क्रियान्वयन का आज जायजा लिया। कंपनी पर बैंकों का 40,000 करोड़ रपये से अधिक का ऋण बकाया है।

इस संबंध में हुई बैठक में शामिल हुए एक बैंक अधिकारी ने कहा, बैठक का एजेंडा बैंकों द्वारा सौंपी गई कार्ययोजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था। पीएनबी की अगुवाई वाले 51 बैंकों ने कंपनी को करीब 40,000 करोड़ रपये ऋण दे रखा है।

अन्य बैंकों में एसबीआई, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा और आईडीबीआई भी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 6,000 करोड़ रपये से ज्यादा का ऋण एसबीआई ने दे रखा है।

पिछले साल अगस्त में घूसखोरी के एक मामले में भूषण स्टील के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नीरज सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से कंपनी संकटों का सामना कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times