भूषण स्टील के सभी 5,000 एंप्लॉयीज को बनाए रखेगा टाटा स्टील
|कर्ज में डूबी देश की दिग्गज इस्पात कंपनी भूषण स्टील का अधिग्रहण करने के साथ ही टाटा स्टील ने उसके 5,000 एंप्लॉयीज को भी ‘जीवनदान’ देने का फैसला लिया है। टाटा स्टील की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिजॉलूशन प्लान के तहत भूषण स्टील के सभी 5,000 कर्मचारियों को हम बनाए रखेंगे। भूषण स्टील को लेकर कंपनी के प्लान की जानकारी देते हुए टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘भूषण स्टील की फिलहाल 3 से 3.5 मीट्रिक टन के उत्पादन की क्षमता है। हम जल्दी ही और आसानी से इस क्षमता को बढ़ाकर 4 से 4.5 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की योजना में हैं।’
पढ़ें: भूषण स्टील के टेकओवर में टाटा स्टील को हो रही दिक्कत
कर्ज में डूबी भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील की बोली को नैशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि नरेंद्रन ने कहा कि भूषण स्टील के उत्पादन को 5 मीट्रिक टन तक ले जाने के लिए और अधिक निवेश की जरूरत होगी। लेकिन इसे आसानी से 5 से 8 मीट्रिक टन तक ले जाया जा सकता है। कंपनी के नतीजों का ऐलान के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने अपने रिजॉलूशन प्लान में भूषण स्टील के सभी 5,000 एंप्लॉयीज को बनाए रखने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: भूषण स्टील का अधिग्रहण करेगा टाटा स्टील
बता दें कि टाटा स्टील को भूषण स्टील की ओडिशा स्थित यूनिट में निचले स्तर पर वर्कर्स का विरोध झेलना पड़ रहा है। यहां कॉन्ट्रैंक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि प्रस्तावित अधिग्रहण के चलते उनकी जॉब छिन सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि टाटा स्टील का यह बयान भूषण के एंप्लॉयीज की चिंताओं के मद्देनजर आया है। भूषण स्टील के अधिग्रहण को लेकर फंडिंग के सवाल पर नरेंद्रन ने कहा, ‘यह पूरा अधिग्रहण 35,000 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए हमने 18,000 करोड़ रुपये की अपनी पूंजी लगाई है और बकाया राशि के लिए कर्ज लिया जाएगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times