भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने से डीएम नाराज
|– एसओ के खिलाफ जांच बैठाई, डीएम के लेटर के बाद एसएसपी ने सीओ सेकंड को सौंपी जांच
वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
सिहानी गेट एसओ को भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करना भारी पड़ सकता है। एसओ की इस लापरवाही पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसएसपी को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डीएम रितु माहेश्वरी ने बताया कि अर्थला की सरकारी जमीन के मामले में सिहानी गेट थाने में केस दर्ज करवाने के लिए पीड़ित को भेजा गया था। सिहानी गेट थाने में केस दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद मामले को साहिबाबाद थाने में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का इस प्रकार का व्यवहार ठीक नहीं है। डीएम का इस संबंध में पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने सीओ सेकंड को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। बता दें कि इस मामले में एसडीएम एसओ को सस्पेंड करने की संस्तुति भी कर चुके हैं।
डीएम ने एसओ को लगाई थी फटकार
इससे पूर्व डीएम ने सिविल डिफेंस के पोस्ट वॉर्डन अनिल सरीन के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर भी नाराजगी जताई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में डीएम ने एसओ फटकार भी लगाई थी। डीएम की फटकार के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीएम ने थाना पुलिस से सवाल किया है कि क्या पुलिस ऐसे ही कार्रवाई करती है। जमीन मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का मामला सामने नहीं आने के बाद डीएम जल्द मामले की रिपोर्ट मांगी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर