भाों पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधन के साथ मंजूरी

नयी दिल्ली, 28 जून भाषा केंद्रीय मंत्र्ािमंडल ने आज कर्मचारियों के भाों के बारे में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 34 संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी। इससे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

कर्मचारियों का बढ़ा हुआ भाा एक जुलाई से लागू होगा। इससे सरकारी खजाने पर 30,748 करोड़ रुपये का बोझा पड़ेगा।

संशोधन भाों पर गठित समिति :सीओए: की सिफारिशों पर आधारित है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से सरकारी खजाने पर 29,300 करोड़ रुपये का बोझा पड़ता लेकिन सरकार के संशोधनों से इसमें 1,448 करोड़ रुपये वार्षकि का अतिरिक्त बोझा और पड़ेगा।

मंत्र्ािमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विामंत्री अरूण जेटली ने कहा कि ये संशोधित भो सीओए की सिफारिशों पर आधारित हैं। समिति ने यह रपट 27 अप्रैल को विा मंत्री को जमा की थी।

जेटली ने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने 53 तरह के भाों को बंद करने की सिफारिश की थी। लेकिन सरकार ने इनमें से 12 भाों को जारी रखने का निर्णय किया है।

इससे विभिन्न विभागों, मंत्रालयों के एक लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business