भारत-PAK के बीच क्रिकेट सीरीज- देशप्रेम, खेलप्रेम और राजनीति

नई दिल्ली. जैसे ही बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की घोषणा की, यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा में कई गलतियां कीं, जिसमें सबसे बड़ी गलती थी, गलत दिन का चुनाव। बीसीसीआई ने सीरीज की घोषणा 26 नवंबर को की। इसी दिन वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 166 लोग शहीद हुए थे।   उस दिन के बाद कभी भारत-पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट क्रिकेट सीरीज नहीं हुई। यूं तो भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच हमेशा खेलप्रेमियों के लिए उत्साहजनक खबर रही है, लेकिन इस बार लोगों में रोष रहा, क्योंकि एक तरफ मुंबई में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शहीद लोगों को श्रृद्धांजलि दी जा रही थी, तो दूसरी और बीसीसीआई क्रिकेट की पिच पर शांति बहाली और दोस्ती का प्रयास करती नजर आ रही थी। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि घोषणा के लिए दिन का चुनाव भले ही गलत था, लेकिन क्रिकेट, राजनीति और देशभक्ति को मिलाना ठीक नहीं है। लेकिन बात जब भारत-पाकिस्तान की होती है, तो ऐसा संभव नजर नहीं आता। इसी वर्ष…

bhaskar