भारत-श्रीलंका तीसरा टेस्ट: हार्दिक पंड्या ने लगाया करियर का पहला शतक, कपिल-संदीप का यह रेकॉर्ड टूटा
|श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हार्दिक पंड्या की जबर्दस्त बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन टीम इंडिया 487 रनों पर ऑल आउट हो गई। तीसरा टेस्ट खेल रहे हार्दिक पंड्या ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। पंड्या केवल शतक जमाने में ही कामयाब नहीं रहे बल्कि उन्होंने कपिल और संदीप पाटील का रेकॉर्ड तोड़ते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया जैसा अबतक किसी भारतीय ने नहीं किया था।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पंड्या ने वनडे की स्टाइल में बैटिंग की। पंड्या ने केवल 86 गेंदें खेलकर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया। अपनी पारी के दौरान पंड्या ने 7 छक्के और 8 चौके मारे। टीम इंडिया की पारी के दौरान 116वें ओवर में पंड्या ने लगातार पांच गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। इस ओवर में पंड्या के प्रहार से स्कोरकार्ड पर 4,4,6,6,6,0 यानी कुल 26 रन टंगे।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड
पंड्या ने ऐसा करते ही इतिहास बना दिया। पंड्या भारत की तरफ से टेस्ट मैच के किसी एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले यह रेकॉर्ड कपिल देव और संदीप पाटील के नाम पर था। दोनों ने ही एक ओवर में 24-24 रन बनाए थे। खास बात यह कि इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया था।
संदीप पाटील ने 1982 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ बॉब विलिस के एक ओवर में 24 रन बटोरे थे। इसी तरह कपिल देव ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में एक ओवर में 24 रन बना भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। इसी ओवर में कपिल देव ने ऐतिहासिक लगातार 4 बॉल पर 4 छक्के मारे थे।
इस खबर को गुजराती में पढ़ें
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पंड्या ने श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में यह रेकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल वेस्ट इंडीज के महाल बैट्समैन ब्रायन लारा इस रेकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर हैं। लारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के एक ओवर में 28 रन बना थे, जो कि सर्वोच्च है। पंड्या इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं।
खिलाड़ी रन
लारा 28 (4,6,6,4,4,4)
बेली 28 (4,6,2,4,6,6)
अफरीदी 27 (6,6,6,6,2,1)
मैकमिलन 26 (4,4,4,4,6,4)
लारा 26 (4,0,6,6,6,4)
जॉनसन 26 (4,4,6,0,6,6)
मैक्युलम 26 (4,6,6,0,4,6)
पंड्या 26 (4,4,6,6,6,0)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times