भारत विरोधी पोस्ट पर ‘लव’ रिएक्ट करना बांग्लादेशी स्टूडेंट को पड़ा भारी, मिली कठोर सजा
|असम के सिलचर में एनआइटी में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को इंटरनेट मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देने के बाद उसके देश वापस भेज दिया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने दावा किया है कि यह निर्वासन नहीं है बल्कि बांग्लादेश के अधिकारियों के बात कर उसे वापस भेजा गया है।