भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
|मुंबई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल अप्रैल में इंग्लैंड की महिला टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मार्च में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल अप्रैल में इंग्लैंड की महिला टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मार्च में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी।
बीसीसीआई ने बताया कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज दोनों देशों के बोर्ड के बीच हुए द्विपक्षीय सीरीज के अनुबंध के तहत खेली जाएगी। टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले भारत को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ौदा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच आठ अप्रैल को खेला जाएगा। दूसरा मैच 11 अप्रैल को होगा जबकि आखिरी वनडे 14 अप्रैल को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हालांकि इन मैचों के स्थानों की घोषणा नहीं की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।