भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया:अभिषेक, ऋतुराज और रिंकू की पारियों ने स्कोर 200 पार पहुंचाया; मुकेश-आवेश ने 134 पर समेटा
|भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रन के बड़े अंतर से हराया। यह भारत की जिम्बाब्वे पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और अभिषेक शर्मा (100 रन), ऋतुराज गायकवाड (77 रन) और रिंकू सिंह (48 रन) की पारियों के सहारे 234 रन का स्कोर बनाया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में 229 रन का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- अभिषेक शर्मा ओपन करने आए और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 14 ओवर बल्लेबाजी की। 47 बॉल पर 100 रन बनाए। अभिषेक ने 212.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। 2. जीत के हीरो ऋतुराज गायकवाड 10 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। गायकवाड ने 47 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 163.83 स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। रिंकू सिंह अभिषेक का विकेट गिरने के बाद नंबर-4 पर उतरे। रिंकू ने 22 बॉल पर नाबाद 48 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मुकेश कुमार पारी के दूसरे पहले ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने अपने पहले स्पेल में 2 विकेट चटकाए। फिर 19वें ओवर में ल्यूक जोंगवे का विकेट लेकर जिम्बाब्वे को ऑलआउट कर दिया। आवेश खान अपने पहले ही ओवर में जिम्बाब्वे को दो झटके लिए। इन विकेट से तेज शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की दबाव में आ गई। फिर 18वें ओवर में मुजारबानी को पवेलियन भेजा। आवेश ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन पर 3 विकेट लिए। 3. टर्निंग पॉइंट- अभिषेक-गायकवाड की रिकॉर्ड साझेदारी 10 रन पर कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड ने दूसरे विकेट के लिए 76 बॉल पर 137 रन की पार्टनरशिप की। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी दारी है। पिछला रिकॉर्ड 132 रनों की साझेदारी का था। जो केएल राहुल और मंदीप सिंह के बीच हुई थी। 4. हार के कारण 5. फाइटर ऑफ मैच- वेसले मधवरे ओपन करने उतरे और एक छोर से खड़े रहे। मधवरे ने 39 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के के सहारे 43 रन की पारी खेली, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। प्लेइंग-11 भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार। जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , क्लाइव मदांदे और मुजारबानी ब्लेसिंग।