‘भारत नंबर-1 टीम, लेकिन उसकी हरकतें…’, Asia Cup final ड्रामा पर भड़का पूर्व पाक क्रिकेटर
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 प्रेजेंटेश का बॉयकॉट किया। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक्वी से ट्रॉफी लेने से इंकार किया। नक्वी कथित तौर पर ट्रॉफी ले गए और भारत ने बिना खिताब के चैंपियन बनने का जश्न मनाया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने नक्वी का समर्थन करते हुए भारतीय टीम की आलोचना की और उनके एक्शन को तीसरे दर्जे का करार दिया।
