भारत को कामयाबी, सिक्युरिटी काउंसिल में मेंबर्स बढ़ाने पर चर्चा के लिए तैयार UN
|संयुक्त राष्ट्र. यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में परमानेंट सीट के लिए लंबे समय से दावेदारी कर रहे भारत के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 200 देशों की मीटिंग में सिक्युरिटी काउंसिल में मेंबर्स की तादाद बढ़ाने और इसमें सुधार के लिए एक डॉक्युमेंट तैयार करने पर सहमति बन गई है। बता दें कि सिक्युरिटी काउंसिल में अभी 15 मेंबर हैं। इनमें से केवल पांच परमानेंट हैंस जबकि 10 टेम्पररी मेंबर हैं। लिखित में देना होंगे सुझाव यूएन के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसके सभी मेंबर्स से किसी मुद्दे पर लिखित में सुझाव मांगे जा रहे हैं। हालांकि रूस, चीन और अमेरिका ये सुझाव नहीं देंगे। ये सुझाव सिक्युरिटी काउंसिल में मेंबर्स की संख्या बढ़ाने और उसमें सुधार के बारे में मांगे गए हैं। इसके बाद यह तय होगा कि क्या सिक्युरिटी काउंसिल में मेंबर्स बढ़ाने के प्रपोजल पर अगले एक साल में डॉक्युमेंट तैयार हो या नहीं और इस पर आगे बातचीत की जानी चाहिए या नहीं। चीन का अड़ंगा भारत की राह में सबसे बड़ी दिक्कत चीन खड़ी कर रहा है। दरअसल, चीन बिल्कुल नहीं चाहता कि सिक्युरिटी…