भारत के 3-0 से जीतने पर हैरान हैं गावसकर
|पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर चार टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका पर भारत की 3-0 की जीत से हैरान हैं लेकिन उनका मानना है कि मेहमान टीम भारतीय पिचों पर खेलने के लिए सक्षम नहीं थी। गावसकर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘मैंने भारत के टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद की थी लेकिन 3-0 से नहीं। लेकिन खिलाड़ियों ने यह हासिल किया और यह उनके जज्बे को दिखाता है विशेषकर टी20 और वनडे सीरीज में हार के बाद।’
गावसकर ने एक बार फिर दोहराया कि सीरीज के दौरान पिचों को जो अत्यधिक मुद्दा बनाया गया वैसा करने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘जब भारत विदेशी सरजमीं पर हारता है तो क्या कोई कहता है कि वे पिचों के तेज और उछाल भरा होने के कारण हार गए। साउथ अफ्रीका सीरीज हारा क्योंकि उनके बल्लेबाज भारतीय पिचों पर खेलने में अक्षम थे। यह सामान्य सी बात है।’
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में 31 विकेट चटकाकर अपने 32 टेस्ट के करियर में पांचवीं बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और सचिन तेंडुलकर (200 टेस्ट) और वीरेंद्र सहवाग (104 टेस्ट) के रेकॉर्ड की बराबरी की।
गावसकर ऑफ स्पिनर अश्विन की सफलता से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बिलकुल भी हैरान नहीं हूं। पिछले एक साल में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। उसके काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया है और एक ओवर में छह अलग तरह की गेंद फेंकने की कोशिश नहीं करता। बल्लेबाज के रुप में उसके योगदान को मत भूलिए। मैं उसे रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा से ऊपर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।’
गावसकर ने तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी तारीफ की जिन्होंने पांचवें और अंतिम दिन आखिरी सत्र में जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाकर भारत की 337 रन की जीत सुनिश्चित की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।