भारत के आगे झुका पाक, और बढ़ाई लखवी की हिरासत अवधि
|मुंबई में 26/11 हमले के साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तोयबा का सरगना जकी-उर-रहमान लखवी की हिरासत अवधि और बढ़ गई है। भारत के दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने लखवी की हिरासत अवधि दस दिन और बढ़ा दी है। अब लखवी की बेल पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।