भारत का शक्ति प्रदर्शन, राजपथ पर आज दिखेगा तेजस का तेज और सैन्य पराक्रम
|इस बार मुख्य अतिथि संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद की मौजूदगी में राजपथ पर तीनों सेनाओं के पराक्रम के साथ विशिष्ट सैन्य हथियारों और विमानों की झलक परेड का अहम हिस्सा होगी।